HimachalPradesh

पोंटा साहेब में 16  ग्राम चिट्टे  व  नकदी के साथ युवक गिरफ्तार 

ज

नाहन, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के उपमंडल पोंटा साहेब में पुलिस ने 16 ग्राम चित्ते के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्यवाई अमल में लायी है। सुचना मिली थी कि एक युवक काफी समय से पोंटा साहिब और आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ बेचने का धंधा करता है, जिसपर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए जल शक्ति उपमंडल ऑफिस के गेट के पास सड़क पर स्कूटी पर स्वर विशाल निवासी वार्ड नंबर 10 पोंटा साहेब को तलाशी के लिए रोका जिसके कब्जे से यह 16 ग्राम नशे की खिव 2550 रुपए कैश भी बरामद किया।

मामले की पुष्टि डी एस पी मानवेन्द्र ठाकुर ने की है और बताया कि उक्त मामले में तफ्तीश की जा रही है और पोंटा थाना के तहत मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top