मुरादाबाद, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइंस पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने के आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के पास से 1 किलो 118 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। आरोपित पर पूर्व में विभिन्न थानों में छह मुकदमें दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल के निर्देश पर नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धड़पकड़ के लिए विषेष अभियान चल रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर रणविजय सिंह के नेतृत्व एवं सिविल लाइन्स सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाईन्स पुलिस ने थाना मझोला क्षेत्र के बैंक कालोनी निवासी वरुण ठाकुर (29 वर्ष ) पुत्र गुलशन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित वरूण ठाकुर के कब्जे से 1 किलो 118 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
आरोपित वरुण ठाकुर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना, उपनिरीक्षक अरुण वर्मा, सिपाही सुनील कुमार, सुधीर कुमार, वसीम शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल