पलवल, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में आर्किटेक्ट को धोखे से बुलाकर उसका अपहरण कर लूटपाट मामले में होडल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपियों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने रविवार को बताया कि 12 जनवरी को होडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुन्हाना मोड़ के पास से बदमाशों ने मकान का नक्शा बनाने के नाम पर ग्रेटर नोएडा निवासी शेखर त्यागी आर्किटेक्ट को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए की फिरौती की मांग कर उसके साथ मारपीट की थी। पीड़ित बदमाशों के छूट कर चलती कार से कूद गया था। इसके बाद बदमाश उसकी कार व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीडित ने मामले की शिकायत होडल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आर्किटेक्ट की शिकायत पर अपहरण व लूटपाट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एवीटी हथीन टीम ने वारदात में शामिल जिला नूंह के नई गांव निवासी दो आरोपियों शाहरुख व साहिल को गिरफ्तार कर शाहरुख से लूटी गई कार की स्टैपनी बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया था। इसके बाद 14 अगस्त को पुलिस ने वारदात में शामिल तीसरे आरोपी नई गांव निवासी जाहिद खान उर्फ जावेद को गिरफ्तार कर उससे लूटा गया मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया। 7 दिसंबर 2024 को उनकी टीम ने मामले में फरार चल रहे मालूका गांव निवासी इमरान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार(देसी कट्टा) व गाड़ी बरामद करने के लिए रविवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग