Haryana

झज्जर : दुकान में आग लगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार 

दुकान में आग लगाने के आरोप में पकड़ा गया युवक पुलिस के हिरासत में

झज्जर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ के सेक्टर छह स्थित थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में आग लगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के विंध्याचल का मूल निवासी है।

बहादुरगढ़ की एक दुकान में आग लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर 6 थाना की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत ने दी। दरअसल, बिहार के शेखपुरा मूल के अशोक बहादुरगढ़ में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलते हैं। गत 9/10 फरवरी की रात को उनकी इस दुकान में आग लग गई। किसी परिचित राहगीर से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और खुद भी बचाव कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग लगने के कर्म की जांच की गई। दुकान के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली गई। जिससे पता चला कि आग लगाने की यह वारदात उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने की है।

दुकानदार अशोक की शिकायत पर सेक्टर 6 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और थाना में तैनात उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मूल के जोखू को गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले कई वर्ष से बहादुरगढ़ मैं रहता है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दुकान पर सामान की बिक्री की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी कपड़े की दुकान में आग लगा दी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक की हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top