Sports

युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: टाई से हुई शुरुआत, हाई स्कोरिंग मुकाबलों में दिखा जबरदस्त रोमांच

युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप

हरिद्वार, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में चल रही युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप का सोमवार का दिन जबरदस्त रोमांच से भरा रहा। जहां दिन के पहले मुकाबले में यूपी फाल्कन्स और वास्को वाइपर्स के बीच मुकाबला 36-36 की बराबरी पर समाप्त हुआ, वहीं जूनियर स्टीलर्स, युवा योद्धाज और युवा मुंबा ने बड़ी जीत दर्ज कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

पहला मुकाबला: यूपी फाल्कन्स और वास्को वाइपर्स के बीच कांटे की टक्कर

दिन की शुरुआत यूपी फाल्कन्स और वास्को वाइपर्स के बीच कांटे की टक्कर से हुई, जिसमें कोई भी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई। यूपी फाल्कन्स के कुनाल भाटी ने 12 रेड प्वाइंट अर्जित किए, जबकि वास्को वाइपर्स के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी प्रिंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रेड प्वाइंट हासिल किए। मुकाबला आखिरी क्षणों तक रोमांचक बना रहा और अंत में प्रिंस की सफल रेड ने वास्को वाइपर्स को बराबरी दिलाकर मुकाबले को टाई करा दिया।

दूसरा मुकाबला: जूनियर स्टीलर्स की धमाकेदार जीत

दूसरे मुकाबले में जूनियर स्टीलर्स ने चंडीगढ़ चार्जर्स को 40-27 के बड़े अंतर से हराया। स्टीलर्स की ओर से मयंक सैनी और ऋतिक ने आक्रामक रेडिंग करते हुए शानदार अंक जुटाए, जबकि योगेश चाहल और साहिल नरवाल ने डिफेंस की कमान संभालकर चार्जर्स के रेडर्स को रोकने में अहम भूमिका निभाई। चंडीगढ़ चार्जर्स के चेतन साहू और आयुष सिंह ने आखिरी क्षणों में वापसी की कोशिश की, लेकिन स्टीलर्स के मजबूत डिफेंस के सामने उनकी कोशिशें नाकाम रहीं।

तीसरा मुकाबला: युवा योद्धाज ने युवा पलटन को 47-31 से हराया

दिन के तीसरे मुकाबले में युवा योद्धाज ने युवा पलटन को 47-31 से शिकस्त दी। मुकाबले में कई सुपर टैकल और सफल रेड देखने को मिलीं, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। युवा योद्धाज के शिवम सिंह ने जबरदस्त रेडिंग से टीम को बढ़त दिलाई, वहीं डिफेंडर नितीश रामैया और रवि ने सुपर टैकल कर अशिष पडाले और केशव कुमार की वापसी की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

चौथा मुकाबला: युवा मुंबा ने पलानी टस्कर्स को 45-24 से हराया

दिन के आखिरी मुकाबले में युवा मुंबा ने पलानी टस्कर्स को एकतरफा अंदाज में 45-24 से मात दी। मुकेश कुमार की ‘डू-ऑर-डाई’ रेड निर्णायक साबित हुई, जबकि प्रेम मंडल ने डिफेंस में जबरदस्त खेल दिखाया और कई सुपर टैकल किए। पलानी टस्कर्स के एस संदीप शानमुगम ने शानदार रेडिंग की, लेकिन युवा मुंबा के चेतन चौधरी और लोकेश घोसालिया की मजबूत डिफेंस लाइन ने उन्हें रोकने में सफलता पाई।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top