
पूर्वी चंपारण,22 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।बिहार में शहरीकरण की बढ़ती गति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपका शहर, आपकी बात का शुभारंभ किया। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों में किया गया, जिसमें पूर्वी चंपारण के समाहरणालय स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।इसके साथ ही नगर निगम मोतिहारी के तत्वावधान में शहरीकरण के बढ़ते कदम आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत मजुराहाँ, वार्ड संख्या 32 में एक मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मोहल्ले के आम नागरिकों को कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने उपस्थित मोहल्ला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास से जुड़ी अपनी अपेक्षाओं और मांगों को खुलकर साझा करें। उन्होंने यह भी बताया कि नागरिक अपनी मांगों को लिखित रूप में भी दे सकते हैं, जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा। आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में मजुराहाँ के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी, साथ ही कई आवेदन भी प्रस्तुत किए।मौके पर मोतिहारी मेयर डिप्टी मेयर व विभिन्न वार्ड के पार्षद गण, अधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
