
नालंदा,बिहारशरीफ 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिला मुख्यालय स्थित नगर निगम के कार्यालय सभागार मे आज बुधवार को आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड संख्या 50 के लंगड़िया बीघा में संदीप कुमार भारती,नालंदा की अध्यक्षता में बिहारशरीफ नागरिकों के साथ नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता हेतु मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में नगर निगम एवं आवास विभाग बिहार के निदेशानुसार नगर निगम एवं नगर निकायों (निगम एवं परिषद ) के विस्तारित क्षेत्रों के नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की जाती है।इस अवसर पर मुहल्ले के नागरिकों ने अपने क्षेत्र में विकास के लिए आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अनेकों बातें रखी है। जिसमें मुख्यत: पेयजल के लिए हर घर नल का जल योजना का पूरे वार्ड में विस्तार किया जाना है |
पूरे क्षेत्र में जल निकास हेतु नाला का निर्माण कार्य पर बिशेष जोर दिया गया है।साथ हीं सामुदायिक स्तर पर कार्यक्रम किये जाने हेतु सामुदायिक भवन की निर्माण। चौक चौराहे पर रौशनी की व्यवस्था के साथ सा वार्ड 50 में बिजली के खुले तारों को कवर वाले तारों से बदला जाना संबंधित प्रस्ताव रखे गये। गलियों में पीसीसी सड़क का निर्माण और हर घर में शौचालय , आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
