CRIME

नुमलीगढ़ में बड़े भाई के हमले में छोटे भाई की मौत

गोलाघाट, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोलाघाट जिले के मोरंगी मौजा के पोराजंघल पांच नंबर गांव में नृशंस हत्या कर दी गई। जादू बोरा नामक व्यक्ति की उसके बड़े भाई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि हत्या के आरोपित की पहचान लातुमोनी बोरा के रूप में हुई है। आरोपित ने लोहे के पाइप से भाई को पीट-पीटकर मार डाला। बड़े भाई की पहले बहस हुई। इसके बाद उसने अपने भाई की लोहे के पाइप से पिटाई कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में गोलाघाट शहीद कुशल कोंवर सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

गोलाघाट पुलिस ने आरोपित को गोलाघाट कुशल कोंवर सिविल अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। बोगीजान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top