Uttar Pradesh

मालवाहक मैजिक की चपेट में आकर युवा सब्जी विक्रेता की मौत

हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़

वाराणसी,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां कपसेठी मार्ग पर स्थित डोमैला गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार मालवाहक मैजिक की चपेट में आकर युवा सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। हादसे से क्षुब्ध क्षेत्रीय लोगों ने मृत सब्जी विक्रेता के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी पहुंच गए।

डोमैला गांव निवासी अशोक सोनकर का पुत्र जीतलाल सोनकर (26) आज सुबह घर से कहीं जाने के लिए कछवा कपसेठी मार्ग पर पहुंचा। सड़क किनारे खड़ा होकर जीतलाल सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक वाहन ने जीत को धक्का मार दिया और ​कुछ दूर जाकर पेड़ से टकरा कर पलट गया। हादसे में जीतलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल को भदवर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई ।

हादसे से क्षुब्ध परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसीपी राजातालाब भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एसीपी ने चक्काजाम में शामिल मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, पर परिजन नहीं माने। इसके बाद एसीपी ने मामले की जानकारी तहसीलदार राजातालाब संग्राम सिंह को दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने और मैजिक चालक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब जाकर लोग माने। आवागमन बहाल करवा कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीत की मौत की जानकारी पर उसकी पत्नी लक्ष्मीना देवी और मां रानी देवी बिलखने लगी। उनकी कातर चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। गांव के सोनकर बस्ती में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार जीत की इसी अप्रैल माह में शादी हुई थी। वह सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top