HimachalPradesh

धन के अभाव में अब उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे युवा : संजय रत्न

छात्रों को सम्मानित करते हुए विधायक संजय रत्न।

धर्मशाला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक संजय रत्न ने कहा कि बच्चे धन के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहे इस के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वाकांक्षी डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरंभ की है। योजना के अंतर्गत 28 वर्ष से कम आयु के पात्र हिमाचली विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से बैंकों से 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण के अंतर्गत भोजन, आवास, ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं के व्यय शामिल हैं। योजना के अंतर्गत पात्र हिमाचली विद्यार्थी मेडिकल, पैरा-मेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, विधि, आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्नीक के तकनीकी पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में क्रैक अकादमी के सौजन्य से आयोजित छात्रवृति परीक्षा के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विधायक संजय रत्न ने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी और जो विद्यार्थी इसमें चुने जाते है उनको क्रैक अकादमी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करवाई जायेगी।

इससे पहले स्कूल प्रबंधन और क्रैक अकादमी द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। नीरज कंसल सीईओ क्रैक अकादमी ने बताया की मेरे शहर के 100 रत्न छात्रवृति योजना के तहत 3000 विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थियों को छात्र वृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया की इस परीक्षा में जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थी को 50 हजार और राज्य स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थी को 2.5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया शुक्ला

Most Popular

To Top