
सोनीपत, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर
निगम मेयर व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि देश का युवा
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के दिखाए रास्ते पर चलकर नशे की बुराई को जड़ से खत्म
कर सकता है। जिस तरह इन युवा शहीदों ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई, वैसे
ही आज नशे से मुक्त समाज के लिए आंदोलन जरूरी है। वे रविवार को शहीदी दिवस पर दिल्ली
कैंप स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद युवाओं को संबोधित कर
रहे थे।
राजीव
जैन ने गीता विद्या मंदिर कॉलेज में क्राइम कंट्रोल एंड ह्यूमन राइट्स संस्था द्वारा
आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही जागृति धाम में श्रद्धांजलि
सभा और संत नामदेव पार्क में मशाल जुलूस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इन शहीदों
ने कम उम्र में जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए जनरल सांडर्स की हत्या
की और साइमन कमीशन के खिलाफ विधानसभा में बम विस्फोट कर अंग्रेजी शासन को झकझोर दिया।
इससे घबराकर अंग्रेजों ने भारत छोड़ने का फैसला किया।
उन्होंने
जोर देकर कहा कि देश के विश्वगुरु बनने पर ही इन शहीदों का बलिदान सार्थक होगा। सच्ची
श्रद्धांजलि तभी होगी जब युवा देश की एकता और अखंडता पर हमले के खिलाफ लड़ने को तैयार
रहें। कार्यक्रम में अजीत सिंह, त्रिभुवन कौशिक, महेश जोहर, विजय, संदीप, नरेश, प्रमोद
कटारिया, संदीप बत्रा, अनिशा मदान, रोहित, रवि ग्रोवर, देवेंद्र वर्मा, मोहन सिंह मनोचा
सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
