Sports

जिला स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

वाराणसी,08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को युवा खिलाड़ियों ने जमकर दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर वाराणसी को स्वर्ण पदक और वाराणसी नेटबॉल टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ। वहीं, बालिका वर्ग में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी को स्वर्ण पदक एवं वाराणसी नेटबॉल टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ। भेलूपुर स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में वाराणसी से चार बालक एवं चार बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया।

इसके पहले दूसरी जिला स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि निदेशक, मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान (महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ)डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में विश्वनाथ जोद्दार, रविन्द्रनाथ गांगुली एवं आशीष श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अनिल यादव, डॉ शिव यादव, प्रहलाद यादव एवं राकेश यादव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों को जिला नेटबॉल खेल संघ वाराणसी के महासचिव रणविजय यादव ने बधाई दी ।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top