Uttar Pradesh

मेले में उमड़े युवक, रोजगार पा खिले चेहरे

मेले में उमड़े युवक, रोजगार पा खिले चेहरे

-मिल्कीपुर में लगा वृहद रोजगार मेला, 50 से भी अधिक कंपनियां पहुंचीं थीं

-मिल्कीपुर में आयोजित मेले में कृषि व श्रम मंत्री ने शिरकत

अयोध्या, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर में रोजगार मेले के दौरान युवाओं का बड़ा समूह उमड़ा पड़ा। आठ हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए 50 से भी निजी कंपनियां पहुंची थीं। शाम तक चले मेले के बाद शॉर्टलिस्ट हुए युवाओं को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया। रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे की मुस्कान योगी सरकार का धन्यवाद कर रही थी।

1164 को मिला रोजगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पों के तहत मिल्कीपुर में दूसरा बड़ा रोजगार मेला रविवार को लगाया गया। विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर व विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे थे। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रति संकल्पित है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश में कोई भी नौजवान बेरोजगार न रहे। इसलिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि 2682 ने प्रतिभाग किया था। इसमें से 1164 को रोजगार मिला है।

इन निजी कंपनियों ने दिया रोजगार

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय व मॉडल कैरियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन हुआ था। इसमें निजी क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित कम्पनियां जीफोरएस सिक्योरिटी इण्डिया प्रालि, यशस्वी स्किल लि, एसएन स्टफिंग सोल्यूशन, डिजिटल एजूकेशन एण्ड टेक्नालॉजी, एसपीएनएन बिजनेस, ब्राइट फ्यूचर, शिव शक्ति एग्रीटेक लि, अनुदीप फाउंडेशन, पुखराज हेल्थ केयर, कारस कृपा, एसके इले, टीम प्लस एचआर सर्विसेज इत्यादि ने प्रतिभाग किया।18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थी व हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई और डिप्लोमा करने वालों ने ही प्रतिभाग किया था।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top