CRIME

रील बना रहे युवकों ने टैक्सी चालक पर किया हमला, गंभीर

टैक्सी चालक की पिटाई करते युवक

गाजियाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड पर शनिवार रात में सनरूफ खोलकर रील बना रहे युवकों की मोबाइल में वीडियो शूट करना एक टैक्सी चालक को भारी पड़ गया। रील बना रहे युवकों ने कार चालक की कार को ओवरटेक करके रोक लिया और कार से बाहर निकालकर डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके रिश्तेदार विशाल ने मामले की एफआईआर इन्दिरपुरम थाने में दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर कैब चालक अभय को बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।

टैक्सी चालक का नाम अभय चौहान है। अभय चौहान जब रात में सीआईएसफ रोड पर जा रहा था तो वहां कुछ युवक अपनी कार का सनरूफ खोलकर रील बना रहे थे। अभय चौहान ने इसकी वीडियो बनाने की कोशिश की लेकिन तभी युवकों की नजर इस पर पड़ गई तो चौहान ने गाड़ी दौड़ा दी लेकिन इन लोगों ने ओवरटेक कर अभय को रोक लिया और गाड़ी से बाहर खींचकर उस पर हमला बोल दिया। अभय के सिर में काफी चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताय कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top