Haryana

कैथल से मनाली घूमने गए युवक की हादसे में मौत, 6 साथी घायल

सर्जरी कर डॉक्टर को एक की बाजू काटनी पड़ी

कैथल,17 जनवरी (Udaipur Kiran) ‌।‌ कैथल से मनाली घूमने जा रहे एक युवक की हादसे में मौत हो गई। ‌हिमाचल के बिलासपुर में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 युवक भी घायल हो गए। घायलों में से एक की बाजू को काटना पड़ा।

‌ मृतक युवक कैथल के गांव पबनावा का रहने वाला है।‌ बोलेरो कार में हरियाणा के कैंथल के सात दोस्त मनाली घूमने जा रहे थे। गुरुवार बाद दोपहर बिलासपुर में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर निमार्णाधीन फुटब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई।

इससे गाड़ी के परखचे उड़ गए। हादसे में कैंथल के पवनावा निवासी मनीष कुमार पुत्र बलवान सिंह की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सोंपा गया। घायलों में करनाल के एबली गांव के निवासी निशांत (23), विजय कुमार (30), नरेंद्र कुमार (27), सौरभ कुमार (18), अभिनव (17) और रवि कुमार शामिल हैं।‌‌ सभी घायलों का बिलासपुर के एम्स में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद विजय कुमार की सर्जनी करनी पड़ी। उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सर्जरी के दौरान बाजू को काटना पड़ी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top