CRIME

युवती को चाकू मारने के बाद युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

युवती को चाकू मारने के बाद युवक ने की आत्महत्या की कोशिश,  दोनों अस्पताल में भर्ती

मालदह, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालदह जिले के गौड़बंग विश्वविद्यालय के कैंपस में घुसकर गुरुवार को युवक ने एक छात्रा को चाकू मारने के बाद खुद भी आत्महत्या की कोशिश की। युवक और छात्रा को मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा है। वह असम की रहने वाली है। हमलावर यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती गुरुवार को विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन के दरवाजे के पास खड़ी थी। आरोप है कि अचानक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया और युवती गिर पड़ी। हमलावर ने भी आत्महत्या कोशिश की। यूनिवर्सिटी के गलियारे में हुई घटना को देखकर यूनिवर्सिटी में मौजूद लगभग सभी लोग सहम गए। खबर पाकर यूनिवर्सिटी की मेडिकल टीम की सदस्य सुमिता सरकार मौके पर पहुंचीं और युवक युवती को मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया। दोनों का वहां इलाज चल रहा है।

इस घटना पर यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार राजीव पुत्तुंडा ने कहा, ”खबर मिलते ही मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि वारदात हुई है। ऐसी घटना क्यों हुई इसकी जांच की जा रही है।”

इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर के सीसीटीवी फुटेज संग्रह कर लिए हैं। प्रारंभिक धारणा है कि रिश्तों में तनाव के कारण ऐसा हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top