नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । शास्त्री पार्क इलाके में मोबाइल लूटने का विरोध करने पर नाबालिग लड़कों ने एक युवक की गला रेतकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। हमले के बाद आरोपितों ने मोबाइल लूटकर युवक को शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के करीब 10 फीट ऊंचे लूप से नीचे फेंक दिया। बाद में हमलावर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अब्दुल कय्यूम (32) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ ही देर बाद 15 और 17 साल के दो नाबालिगों को दबोच लिया। दोनों ने वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने सोमवार को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अब्दुल कय्यूम का शव परिवार के हवाले कर दिया है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि हत्या करने वाले दोनों नाबालिग भी उसी एरिया में रहते हैं, वह नशे के आदी हैं। पुलिस दोनों से बातचीत कर बाकी आरोपितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दरभंगा, बिहार के रहने वाले अब्दुल कय्यूम अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क एरिया में किराए के मकान में रहता था। घटना के दौरान रात के समय कय्यूम रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। तभी उसके साथ घटना घटी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी