नई दिल्ली, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के नारायणा इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति की नेबरहुड पार्क में चाकू घोपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम किया। पुलिस के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि छह महीने पहले ही उनके बड़े बेटे की ठीक इसी जगह और ठीक इसी तरह से हत्या कर दी गई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ा है। परिजनों ने एक विशेष समुदाय के लड़को पर हत्या करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जब आरोपितों को परिजनों को पता है तो पुलिस को क्यों नहीं पता है। पुलिस जानबूझकर हत्यारों को पहले बचा रही थी और इस बार भी बचा रही है।
जानकारी के मुताबिक नारायणा पुलिस को बीती रात आई ब्लॉक माता मन्दिर के पास इलाके में रहने वाले मनोज (39) नामक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या करने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। आसपास काफी खून पड़ा हुआ था। पुलिस ने फॉरेंसिक और क्रॉइम टीम की मदद से सबूत इकट्ठा करके शव को अस्पताल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को रविवार को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनोज पर चाकू से कई वार किये गए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और ह्यूमैन सोर्स की सहायता से आरोपितोंं को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी