नई दिल्ली, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के कोतवाली इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी शवगृह में सुरक्षित रखवा दियाहै। युवक का शव गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर के पास मिला। उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। रविवार सुबह सुबह जब लोग टहलने के निकले तभी उनकी नजर फ्लाई ओवर पर खून से लथपथ पड़े एक युवक पर पड़ी। उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की सुबह 6:35 पर पुलिस को कॉल मिली थी। थाना कोतवाली की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र 25 से 30 के बीच है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी