Madhya Pradesh

टीकमगढ़ में युवक ने प्रेमिका को सीने में गोली मारी, गंभीर हालत में झांसी रेफर

घटना के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस

टीकमगढ़, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में मंगलवार को दोपहर में एक रेस्टोरेंट में युवक ने अपनी प्रेमिका को सीने में गोली मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे 23 वर्षीय युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और कपिल ने फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देसी कट्‌टा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन कुछ दिन से उनकी बातचीत बंद थी। इसी को लेकर कपिल ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोहर मंडलोई पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। उधर, जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली परिसर में इकट्‌ठा हो गए। स्थिति देखते हुए कोतवाली के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. दिनकर राठौर ने बताया कि युवती के लेफ्ट साइड काले कलर का गोल निशान था, जिसको हम गन शॉट कहते हैं। काफी मात्रा में खून बह गया था। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सीनियर डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top