CRIME

मोतिहारी में युवक की गोली मार कर हत्या

घटनास्थल की जांच करते एसपी
मृत युवक का शव

-एक माह पूर्व हुई थी शादी

पूर्वी चंपारण,19 दिसबंर (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप बाइक सवार बेखौफ अपराधियो ने गुरूवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक युवक जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया राय टोला निवासी विवेक ठाकुर है।

जानकारी के अनुसार विवेक की शादी पिछले महीने ही हुई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात व पुलिस अधिकारियो की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लगता है। उन्होंने घटना का शीघ्र उद्भेदन करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

उन्होने बताया कि एसआईटी के अधिकारी घटना के हर पहलू की सूक्ष्मता से जांच में जुटे है।इसके साथ ही एफएसएल व डाॅग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है।जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।वही घटना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मचा है।परिजनो के अनुसार विवेक को किसी ने फोन कर बुलाया था। वही प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे। पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top