बलिया, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
बलिया के नरही थाना क्षेत्र के बघौना बगांव में गुरूवार मध्यरात्रि मेंपुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने अपने ही साथी को गोली मार दी। गोली से घायल युवक ने खुद ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पड़ोसी जिले बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार युवक खतरे से बाहर है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बीती रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर शिवम राय ने सूचना दी की उसके दो साथियों ने पुराने झगड़े में उसे गोली मार दी है। घटना भरौली की है। जानकारी होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल युवक को बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर घायल की स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि शिवम राय को आपसी झगड़े में उसके दो साथियों संजीव राय व शिवम ठाकुर ने गोली मार दी। इस सम्बन्ध में सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोइ समस्या नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी