जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धातु का धारदार व खतरनाक चाइनीज मांझा बेचकर मानव जीवन व पशु पक्षियों के जीवन को संकट उत्पन्न करने वाले आरोपी शाहिल खान को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मिश्रित धातु का धारदार व खतरनाक चाइनीज मांझे की 3 चरखी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर ने मकर संक्राति पर्व को मद्देनजर रखते हुए चायनीज मांझा-सिथेटिक माँझा विक्रय करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वनस्थली चौराहा के पास चायनीज -सिंथेटिक माँझा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे आरोपित शाहिल खान निवासी हलालपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल जालूपुरा जयपुर गिरफ्तार को किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तीन चरखी एक बड़ी चरखी जिसमे बरंग बेगनी रंग का खतरनाक मिश्रित धातू का (चाइनिज) मांझा, दुसरी काले रंग की चरखी जिसमे लाल मेहरुन रंग का खतरनाक मिश्रित धातू का (चाइनिज) मांझा व तिसरी काले रंग की चरखी जिसमे काले रंग का खतरनाक मिश्रित धातू का (चाइनिज) मांझा जब्त किया है। पुलिस आरोपित से खतरनाक मिश्रित धातु का (चाईनीज) मांझे की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)