Delhi

चाकू घोंपकर युवक की हत्या, तीन नाबालिग धरे गए

नई दिल्ली, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मदनगीर इलाके में मंगलवार शाम बेखौफ बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मुकुल नामक एक युवक की हत्या कर दी। युवक का अगले ही दिन जन्मदिन आने वाला था। हत्या की पीछे की वजह पारिवारिक दुश्मनी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित समेत तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है। पुलिस पकड़े गये आरोपितोंं से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि उनकी शिकायतों पर पहले कार्रवाई हुई होती तो आज मुकुल की जान नहीं जाती।

पुलिस के मुताबिक मामले में मंगलवार शाम करीब पांच बजे मदनगीर इलाके में चाकू से हमले की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले घायल हालत में 23 वर्षीय मुकुल को अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

परिवार की पुरानी दुश्मनी

पकड़े गये नाबालिग आरोपितों में से एक मृतक मुकुल का पड़ोसी है और उनके परिवार के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही थी।

मृतक के पिता दिलीप के अनुसार पड़ोसी परिवार ने साल 2021 व 2024 में भी मुकुल और उसकी बहन पर हमला किया था। उस समय मुकुल की बहन ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पड़ोसी परिवार में से एक आरोपित जमानत पर बाहर आया था। वह पीड़ित परिवार पर अब शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। जब परिवार ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया तो हमलावरों ने बदला लेने के लिए नाबालिगों से उसकी हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top