Uttrakhand

युवक ने गंगा में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान

बचाया गया आरोपित जल पुलिस के साथ

मौत के डर से चढ़ा नदी के बीच बने हाई टेंशन टावर पर

हरिद्वार, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के नागल निवासी एक व्यक्ति ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी। धारा में बहने के दौरान मौत के डर से वह नील धारा के बीच खड़े हाई टेंशन टाॅवर पर चढ़ गया। बाद में पुलिस ने युवक का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई और उसके परिजनों को सूचित किया।

मामला लक्सर कोतवाली अंतर्गत भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रायघाटी व सोपरी के पास एक युवक गंगा नदी में बह कर आ गया है, जो जान बचाने के लिए गंगा में बने हाई टेंशन टाॅवर पर चढ़ा हुआ है। चौकी पर तैनात कांस्टेबल गंगा ब्रिजवाल, कांस्टेबल अजीत तोमर व फायरमैन बलदेव और बाढ़ आपदा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंगा नदी की नील धारा के बीच बने हाई टेंशन टाॅवर पर बैठे व्यक्ति को रेस्क्यू किया। पूछताछ में पीड़ित ने अपना नाम संजय पुत्र रोड़े सिंह निवासी नांगल बिजनौर बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह घर से डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने के लिए आया था और उसने गंगा में छलांग लगा दी थी। मरने के डर से वह गंगा में खड़े टावर पर चढ़ गया था। चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक पारिवारिक कलह के चलते डिप्रेशन में था। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद युवक को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top