बलिया, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मऊ जिला जेल में दुष्कर्म के मामले में बंद 24 वर्षीय युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को उसका शव उभांव थाना के खैराखास गांव पहुंचा तो परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
उभांव थाना क्षेत्र के खैराखास (मधुबनी) निवासी 24 वर्षीय मुकेश यादव पुत्र तेजू यादव को एक किशोरी को भगाने व रेप के आरोप में इसी साल 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। बलिया जिला जेल में बंद उक्त आरोपित को 21 अगस्त को मऊ जिला जेल में शिफ्ट किया गया। शनिवार की शाम मुकेश ने मऊ जेल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की सूचना मऊ जिला जेल द्वारा उभांव पुलिस को दी गई। उभांव पुलिस ने मुकेश के परिजनों तक यह जानकारी पहुंचाई। सूचना मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। यहां तक कि रविवार को घर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के लोगों द्वारा उन्हें शव के पोस्टमार्टम के समय उपस्थित रहने की बात से भी साफ इंकार कर दिया। परिजनों की मांग थी कि युवक की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। परिजन मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये व दो कट्ठा जमीन की मांग कर रहे थे। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि दुष्कर्म के आरोप में मऊ जेल में बंद मुकेश यादव के शव को परिजन लेने से इनकार कर रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी