मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक करीब एक किलोमीटर तक लटका रहा। चालक रोकने के बजाय कार को तेज गति से दौड़ाता रहा। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर कार रुकी तो बोनट पर लटके युवक और कार चालक के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। एक्स पर ट्वीट के बाद यूपी पुलिस ने मझोला पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मझोला पुलिस ने मामला कटघर थाना क्षेत्र का बताकर पल्ला झाड़ लिया। इस मामले में इंस्पेक्टर कटघर संजय ने वायरल विडियो के संबंध में जानकारी होने से इनकार कर दिया।
वायरल वीडियो मझोला थाना क्षेत्र में आरटीओ कार्यालय के पास का बताया जा रहा है। जहां मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर पहले तो कार सवार ने उसको टक्कर मार दी, फिर करीब एक किलोमीटर तक कार को दौड़ाता रहा। सड़क पर चल रहे दूसरे वाहन चालकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक किसी तरह अपनी जान बचाए बोनट पर ही टिका है और चालक कार को फिर भी दौड़ाता रहा। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर कार को चालक ने रोका। जिसके बाद सड़क पर ही खूब हंगामा हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस रफ्तार के साथ चालक कार को दौड़ा रहा है उसमें बोनट पर टिका युवक जरा भी चूकता तो उसकी जान भी जा सकती थी। युवक की सूझबूझ से उसकी जान बची रही।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल