धमतरी, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पत्नी व ससुरालियों ने मतांतरण करने का दबाव बनाया, तो परेशान एक युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर इसका उल्लेख करके मृतक ने आरोप लगाया है, जो उसकी मौत के बाद अब इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिला मुख्यालय धमतरी से लगे ग्राम पंचायत पोटियाडीह का यह मामला है। अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोटियाडीह निवासी युवक लिनेश साहू ने छह दिसंबर की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। शनिवार को जिला अस्पताल धमतरी में शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस व मृत युवक के स्वजनों और मृतक के मोबाइल के वाट्सएप में रखे स्टेटस के अनुसार आत्महत्या से पहले युवक ने लिखा है कि कुछ वर्ष पहले युवक की शादी हुई थी। पत्नी व ससुराल वालों के द्वारा उस पर लगातार मतांतरण करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। बहरहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस खुलकर कुछ भी नहीं बता पा रही है, लेकिन हकीकत यही है। इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है। मतांतरण का जो आरोप लगा है, इस संबंध में कुछ सुराग मोबाइल पर मिला है। इसकी जांच जारी है।
मृतक के मोबाइल पर लिखा आरोप: मृतक लिनेश साहू ने आत्महत्या करने से पूर्व अपने मोबाइल के स्टेटस पर लिखा है कि मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है। ससुराल जाता हूं तो उसकी मां उसकी बड़ी बहन उसकी छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। बोलते है तू आ जा फिर तेरे मां-पापा को भी मना लेंगे।इसलिए वहा कभी खाना नहीं खाया। पहले से ही वो लोग झूठ बहुत ज्यादा बोले है। आठवीं क्लास तक पढ़ी है और 12वीं बताई बहुत ज्यादा ही झूठ बोलते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा