आसनसोल, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । आसनसोल के जमुरिया थानांतर्गत कुनुस्तोडिया इलाके में नॉर्थ सीयरसोल ओपन-पिट खदान से सटे इलाके में शुक्रवार सुबह 4 बजे के आसपास एक युवक एक परित्यक्त ओपन-पिट कोयले की खदान में गिर गया। आरोप है कि शुक्रवार तड़के भागते समय युवक परित्यक्त 120-130 फीट गहरे खदान में गिर पड़ा। खदान में गिरे व्यक्ति की पहचान आसनसोल के रानीगंज में महावीर कोलियरी के यादव पाड़ा निवासी भीष्म राय के रूप में हुई है। पुलिस भीष्म रॉय को बचाने की कोशिश कर रही है। कोलियरी बचाव दल और फायर ब्रिगेड बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। .
चूंकि यह इलाका बहुत खतरनाक है और यहां गहरे गड्ढे और जहरीले गैस होने की वजह से अग्निशमन विभाग से लेकर कोलियरी बचाव दल और स्थानीय पुलिस प्रशासन तक को बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह परित्यक्त कोयला खदान करीब 120 से 130 फीट गहरी है। रानीगंज के वार्ड नंबर 37 के पार्षद और रानीगंज के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि अगर कोलियरी अधिकारियों ने इन खदानों को बंद कर दिया होता तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने यह भी सवाल किया कि सीआईएसएफ या कोलियरी के सुरक्षा गार्डों ने युवक का पीछा क्यों किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय