Uttrakhand

भालू के हमले में युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में भय का माहौल

ज़िले भर में आये भालू के हमले से लोगों में दहशत।

उत्तरकाशी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरी ब्लॉक के

ओसला गांव में एव युवक पर खेतों में काम करते समय भालू ने जानलेवा हमला कर उसकी जान ले ली। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, जबकि मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। घटना के बाद गांव में भय का माहौल है, और परिजनाें ने गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान

के प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

ओसला गांव का निवासी चैनदास अपने खेतों में काम कर रहा था, तभी अचानक भालू ने उस हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने शाेर मचाया, जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लाेगाें ने तुरंत घायल युवक को डंडी की मदद से सड़क मार्ग तक पहंचाया और फिर उसे गाड़ी से सीएचसी मोरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। देहरादून ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद से मृतक के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है, और गांव में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भालू के हमले को रोकने और उचित मुआवजे की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top