फिरोजाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नारखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को पार्क में रस्सी के सहारे व्यायाम करते समय एक युवक की गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।थाना नारखी क्षेत्र के गांव गोंदई निवासी रजनेश (18) राेजाना की तरह रविवार को आंबेडकर पार्क में व्यायाम कर रहा था। रजनेश पार्क में पेड़ पर लटक रही रस्सी के सहारे उल्टा होकर व्यायाम कर रहा था। तभी अचानक रस्सी उसके गले में फंस गई। रजनेश की हालत बिगड़ गई। वह वहीं जमीन पर गिर पड़ा। पार्क में अन्य कोई न होने के कारण काफी देर तक वहां पड़ा रहा। जब गांव के बच्चे पार्क में पहुंचे तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण व परिजन मौके पर आ पहुंचे। उसे अस्पताल में भर्ती कराया , जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नारखी का कहना है कि युवक की मौत हुई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़