RAJASTHAN

बोलेरो से कट लगने के बाद कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत

jodhpur

जोधपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के निकट बोरानाडा स्थित गायत्री चौराहा शिव गांव में बोलेरो चालक ने सामने से आ रही एक स्वीफ्ट कार को कट मारने के साथ टक्कर मार दी। कार बाद में एक पेड़ से जा टकराई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका चाचा घायल हो गया। इस बारे में बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई है। बोलेरो चालक का पता नहीं चला है।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि लुणावास जाटान भंवरिया की ढाणी निवासी लादूराम पुत्र देवाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने भतीजे 18 वर्षीय जितेंद्र चौधरी पुत्र मोहनराम के साथ स्वीफ्ट कार में सवार होकर बड़लिया गांव से अपने गांव की तरफ आ रहा था। जब यह लोग कार लेकर शिव गांव में पहुंचे तब गायत्री चौराहा के पास में सामने से आ रही एक बोलेरो के चालक ने कट मारने के साथ कार को टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में उसका भतीजा जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया, मगर बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। खुद लादूराम भी हादसे में जख्मी हो गया। बोरानाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर बोलेरो चालक की तलाश आरंभ की है। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top