Haryana

फरीदाबाद : बदमाशों की फायरिंग में हुई युवक की मौत

गोलियां लगने के बाद टूटा कार का शीशा। कार पर गोलियों के कई निशान हैं।

फरीदाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में रंजिश को लेकर बदमाशों ने शुक्रवार रात को कार सवार महिलाओं व युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें एक युवक को सिर व छाती में गोलियां लगी हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। बदमाश कार सवार महिला के बेटे को जान से मारने आए थे, लेकिन वह कार में सवार नहीं था। दूसरी तरफ मृतक युवक के परिजनों ने बेटे की हत्या को साजिश बताया है। पिता बोले- दूसरे कार सवारों को खरोंच तक नहीं आयी। मृतक की पहचान आर्यन मिश्रा के तौर पर हुई है। आर्यन मिश्रा के पिता शिवानंद मिश्रा ने अपने बेटे की मौत पर कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उन्हें उनके बेटे की मौत एक षड्यंत्र और साजिश लग रही है। क्योंकि जब कार का पीछा फरीदाबाद से लेकर पलवल तक किया गया। लगातार गोलियां चलाई गई तो गाड़ी में बैठी दो महिलाओं व अन्य दो युवकों को खरोंच तक कैसे नहीं आई।

उसे फरीदाबाद के नीलम चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । शिवानंद मिश्रा के मुताबिक उनका बेटा रात के 12 बजे घर पर सो रहा था कि मकान मालकिन और उसके बेटे उसे लगा कर ले गए और यह कहा कि चाऊमीन खाने के लिए जा रहे हैं लेकिन उनका बेटा उसके बाद से जिंदा वापस नहीं लौटा। उन्हें लगता है कहीं न कहीं उनके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस मामले में पूरी जांच करे। पांच नंबर इलाके में रहने वाली श्वेता गुलाटी ने बताया कि बीती रात वह और उनके घर पर किराए पर रहने वाला आर्यन मिश्रा, उनका बेटा हर्षित और 2 अन्य महिलाएं वर्धमान मॉल के पास से मैगी खाकर कार में लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी पटेल चौक के पास पहुंची, तभी पीछे से आई एक स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। कार चला रहे उनके बेटे हर्षित ने गाड़ी को नहीं रोका। महिला ने बताया कि इसके बाद पीछे से बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद उनके बेटे हर्षित ने कार को सेक्टर 21 की तरफ घुमा दिया और जान बचाकर भागे। उनके पीछे दो गाडिय़ां थी, जिनमें बैठे बदमाश उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। उनके बेटे ने अपनी कार को नेशनल हाईवे नंबर 19 पर पलवल की ओर मोड़ दिया। फिर भी बदमाश उनका पीछा करते रहे और ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top