Uttar Pradesh

प्लेटफार्म से पहले इंटरसिटी से कटकर युवक के हो गए दो टुकड़े

प्लेटफार्म से पहले इंटरसिटी से कटकर युवक को हो गए दो टुकड़े

हादसे के बाद काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन, परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बुधवार को रेलवे स्टेशन में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ट्रेन कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। हालांकि मृतक के परिजनों के आने के बाद रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा निवासी हरीभजन (20) पुत्र बरदानी रेलवे स्टेशन रागौल मौदहा में कानपुर चित्रकूट धाम इण्टरसिटी एक्सप्रेस से कटकर दो टुकड़े हो गया। किसी तरह से रेलवे पुलिस ने ट्रेन में फंसे युवक को शरीर के दोनों हिस्सों को बाहर निकाला। जबकि युवक की जेब से मिले पैनकार्ड और ड्राईविंग लाईसेंस के जरिये युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों के बाद रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया है। मृतक अपने परिवार में दो भाईयों में बड़ा और अविवाहित था। फिलहाल इस मामले में मृतक के परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं। वहीं मृतक की मौत के बारे में कुछ जानकारी नहीं हो रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या युवक का पैर फिसल गया है या मृतक मोबाईल फोन पर रील बनाने के कारण हादसे का शिकार हुआ है। फिलहाल घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top