
मीरजापुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के पक्का पुल से मंगलवार देर रात एक युवक ने गंगा नदी में कूद गया। घटना की जानकारी मछुआरों और राहगीरों ने पुलिस को दी। वहीं नदी में कूदे युवक की तलाश जारी है।
चौकी प्रभारी अदलपुरा उपनिरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि बीती रात गंगा नदी में पुल से युवक के कूदने की जानकारी मिलने पर माैके पहुंचे। पुल पर एक बाइक मिली है। जांच में बाइक मढ़िया गांव निवासी अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र राम प्रसाद के हाेने का पता चला है। पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे युवक पुल पर पहुंचा और बाइक खड़ी करने के बाद गंगा में छलांग लगा दी। रात में नदी में कूदे युवक की तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुल पर मिली बाइक परिजनों को सौंपते हुए युवक की गाेताखाेराें से तलाश कराई जा रही है।
————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
