CRIME

प्रेमिका के बयान बदलवाने व परिवार पर धमकाने का आरोप लगा युवक ने खाया जहर

चित्तौड़गढ़ शहर में पुलिस पर आरोप लगा जहर खाने वाले युवक को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती।

चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के सदर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने विषाक्त का सेवन कर लिया। इसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। समुदाय विशेष की एक युवती के साथ घर से गायब हाेने के बाद पुलिस पर युवती के बयान बदलवाने का और युवती के परिजनों पर धमकाने का आरोप लगाया है। युवक का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। वहीं पुलिस इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रही है।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर में रेलवे कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र बबलू मीणा गत 11 जुलाई को एक समुदाय विशेष की युवती के साथ गायब हो गया था। इसे बगरू थाना पुलिस ने पकड़ा और चित्तौड़गढ़ सदर थाने में पेश किया। इसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज किए थे। बयानों के आधार पर युवती को उसके परिजनों के साथ भेज दिया था। वहीं थाने से लौटने के बाद युवक ने बीती रात विषाक्त सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिली तो सदर थाना पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची। यहां उसने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबाव डाल कर युवती के बयान बदलवाए। उसके बाद युवती के भाइयों की ओर से उसे जान से मारने की धमकी मिली। इससे परेशान होकर उसने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस ने युवक के बयान दर्ज किए हैं। युवक दीपक मीणा का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी / संदीप माथुर

Most Popular

To Top