लखनऊ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में साेमवार काे कारोबारी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा और अपनी मौत का जिम्मेदार एक महिला को ठहराया है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे अगर न्याय नहीं मिला तो उसकी आत्मा भटकती रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
होटल के कमरे में मिले शव की शिनाख्त लखीमपुर खीरी निवासी मनोज कुमार सोनी (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। इस नाेट में मनोज ने फर्रूखाबाद की रहने वाली एक महिला मोनी सिंह का जिक्र किया है। उसमें उसने बताया है कि मोनी से छह साल पहले उसकी मुलाकात उसकी दुकान में हुई थी। एक—दूसरे का फोन नम्बर मिलने के बाद हम लोग कई-कई घंटे तक बात भी करने लगे। महिला ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और पैसे की डिमांड करने लगी। उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसने अपना प्लॉट बेचकर उसे सात लाख रुपये दिए। इसके बाद वह सीतापुर में आकर अपना काम करने लगा, लेकिन मोनी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। उसे ब्लैकमेल करने लगी। पैसे नहीं मिले तो उसने झूठे केस में जेल भिजवा दिया। जमानत पर आया तो वो फिर धमकाने लगी। अब उसके पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं बचा तो दो दिन पहले वाे लखनऊ पहुंचा और सैरपुर के होटल में कमरा लेकर रहने लगा। होटल में गोली चलने की आवाज पर पहुंचे कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियाें ने बताया कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / प्रभात मिश्रा