Uttar Pradesh

पत्नी और सास को जेल भेजने की मांग कर युवक ने की आत्महत्या

पत्नी और सास को जेल भेजने की मांग कर युवक ने की आत्महत्या

-आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल

हमीरपुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में दो मासूम बच्चों के पिता ने शुक्रवार की देर रात काे अपनी पत्नी और सास से तंग आकर सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर पत्नी और सास पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उसने इन दोनों को जेल भेजने की गुहार भी लगाई है। शनिवार को घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी राजेश कुमार (35) की शादी छह साल पहले कानपुर देहात के पुखराया में मुस्कान के साथ हुई थी। शादी के बाद इन दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ अर्से से इन दोनों में मनमुटाव शुरू हो गया। राजेश की बड़ी बेटी आयुषी (05) और पुत्र छह माह का है।

परिजनों के मुताबिक, पिछले दिनों पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके पुखराया चली गई। पति ने उसे मायके जाने से रोका था, लेकिन वह नहीं मानी। उसने सास से भी मुस्कान को समझ्राने के लिए कहा था, लेकिन सास अपनी बेटी का ही पक्ष लेती रही। पत्नी और सास गीता देवी से परेशान होकर राजेश ने अपने घर में सल्फास की गोलियां खा ली। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाँक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

राजेश ने मरने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया। उसने फरियाद करते हुए कहा कि उसकी पत्नी और सास को जेल भेजा जाए। साथ ही दोनों बच्चों को घर भिजवाया जाए। अपनी दर्द भरी व्यथा सुनाते हुए उसने हाथ जोड़कर न्याय की गुहार भी लगाई है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के आत्मघाती कदम उठाकर राजेश इस दुनिया से चला गया।

सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने शनिवार को बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top