जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी थाना इलाके में शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर एक युवक से एक करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर तीन सगे भाइयों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
पीड़ित का आरोप है कि दोनों भाइयों ने खुद के शेयर मार्केट को समझाने वाला बता कर अलग-अलग बार में एक करोड़ रुपये निवेश करवा दिया। अब जब नुकसान हुआ है तो तीन भाइयों का कहना है कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
जांच अधिकारी एएसआई जयपाल सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह (28) पुत्र हरभजन सिंह निवासी राजापार्क ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपित जसकीरत सिंह गोगिया, देवेन्द्र सिंह गोगिया, तरुणदीप गोगिया सहित कुछ अन्य लोगों ने मिल कर उस के साथ षड्यंत्र कर उसका एक करोड़ रुपये शेयर मार्केट में लगा दिया। जो पैसा डूब गया, पीड़ित ने कई बार सभी से पैसा वापस लौटने के लिए कहा लेकिन तीनों ने मना कर दिया। पीड़ित के पास सबूत है कि आरोपिताें ने उसे षड़यंत्र के तहत इस जाल में फंसा और उसका पैसा शेयर मार्केट में लगा कर उसे एक करोड़ रुपये का नुकसान दिया। पीड़ित की शिकायत पर तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। पीड़ित से पैसा के संबंध में जांच की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran)