Delhi

कार में युवक की जलकर मौत 

नई दिल्ली, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । गाजीपुर इलाके में स्थित एक बैंकवेट हॉल के बाहर वैगन आर कार में जलकर 24 साल के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान हो गई है, वह नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मृतक की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी।

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात तकरीबन 11 बजे तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें गाजीपुर के बैंक्वेट हॉल के पास कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसआई प्रदीप और एचसी जितेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत दमकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। आग को काबू कर जब दमकल कर्मचारी कार के अंदर गए तो एक युवक जली हालत में मिला। पुलिस टीम द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियाें के अनुसार मृतक के भाइयों ने हत्या की शिकायत की है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि मृतक अनिल एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन उसके पिता ने उसकी शादी से इनकार कर दिया था। लड़की की शादी बाबा बैंक्वेट हॉल में धूमधाम से हो रही रही थी। युवक वहां पहुंचा और ये घटना घटी। लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह पूरी तरह जल चुका था। लड़की के पिता और मृतक का परिवार आपस में रिश्तेदार है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह सामने आ आएगा कि कार के अंदर युवक की मौत जलकर कैसे हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top