भिलाई / दुर्ग, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। रात एक बजे दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम लोकेश्वर बंजारे है, जो भिलाई के ही खुर्सीपार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि लोकेश्वर बंजारे अपने साथियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास बैठा हुआ था, युवक उस स्थान पर नशा कर रहे था कि नहीं इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। जहां युवक का शव मिला है उसके पास शराब की बोतल मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा