जगदलपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदम नाका निवासी युवक राहुल झा से अनजान नंबर से आये फाेन पर बातों में फंसाकर 2 लाख 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। इसकी जानकारी मिलने पर उसने इस मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में आज दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 66 डी एलसीजी, 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है।
पीड़ित राहुल झा ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर का काम करता है, और उसने अपने काम को बढ़ाने के लिए बैंक से 9 सितम्बर को 5 लाख का लोन लिया था। जहां राहुल ने अपने वाहन में 40 हजार रुपये खर्च कर दिया था, जबकि 4 लाख 68 हजार बाकी था। राहुल ने बताया कि 20 नवंबर को अज्ञात नंबर से फोन आया। जहां युवक ने अपने आप को एक्सिस बैंक का मैनेजर बताते हुए अपना नाम राकेश कुमार बताया। युवक ने बताया कि उसका डेबिट कार्ड अगले माह खत्म हो जाएगा, उसके लिए रिन्यूवल कराना पड़ेगा। जिसके बाद युवक ने राहुल को एक लिंक भी भेजा। लिंक नही खुलने पर उस पर ध्यान नही दिया, 21 नवंबर को राहुल जब पैट्रोल भरवाने पम्प गया और फोन पे काम नही करने पर जब एटीएम का उपयोग किया तो पता चला कि उसके खाते से 50 हजार रुपये कम है। जिसके बाद उसने कस्टमर केयर पर बात की, लेकिन उसके बाद भी उसके खाते से 2 लाख 50 हजार रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया गया।जहां राहुल के खाते में केवल 2 लाख 18 हजार रुपये ही शेष बचा।राहुल ने ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे