जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मालपुरा गेट थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की घर लौटने के दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी, कहासुनी के बाद युवकों ने लाठी-सरियों से युवक के साथ जमकर मारपीट कर डाली। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया । पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मधुबनी बिहार निवासी मोहम्मद कलाम (20) पत्नी मोहम्मद तैयब की मौत हुई है। वह रामसिंहपुरा सेक्टर-35 सांगानेर में किराए से रहकर एक फैक्ट्री में जॉब करता था। रविवार रात करीब 10 बजे वह सब्जी लेकर पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान रामसिंहपुरा में आरिफ व निजाम सहित करीब 10-12 लड़के खड़े थे। रास्ते से जाते समय मोहम्मद कलाम पर आरोपित आरिफ व निजाम ने कमेंट किए। इस बात को लेकर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया।
आरोप है कि आरिफ व निजाम ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर डंडे-सरिए से हमला कर दिया। मोहम्मद कलाम को डंडे-सरिए से जमकर पीटा। वहां से जान बचाकर भाग मोहम्मद कलाम घर आ गया। सुबह करीब 5 बजे तबीयत बिगड़ने पर उसे नारायणा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर मालपुरा गेट थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। मृतक के चाचा फूल हसन राइन ने आरोपिताें के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
मृतक के चाचा फूल हसन राइन का कहना है कि मोहम्मद कलाम घर में अकेला कमाने वाला था। उसके ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। उसके माता-पिता व बहन गांव में रहते है। वह कमाने के लिए मेरे पर जयपुर आया था। दो महीने बाद उसकी बहन की शादी है।
—————
(Udaipur Kiran)