CRIME

शादी का दबाव बनाने पर युवक ने की थी प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी, पुलिस संग पीछे खड़ा अपराधी

लखनऊ, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पीजीआई थाना क्षेत्र में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने कार से कुचलकर की है। हत्या के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने पत्रकारों को यह बताया कि रायबरेली निवासी लालचंद ने खुद को अधिवक्ता बताने वाले गिरिजाशंकर पर बहन गीता शर्मा (35) की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीजीआई थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फरार आरोपित की तलाश में जुटी थी। रविवार को रायबरेली के एक होटल से आरोपित गिरिजाशंकर को धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ पर उसने स्वीकारा कि गीता उसके साथ कई सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। वह बार-बार पैसे मांगती थी। शादी के लिए भी दबाव बनाती थी। बातचीत के दौरान वह गाली-गलौज करती थी। इसी वजह से उसने उसकी हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन प्रेमिका अपने साथ कार में ले गया। कुछ दूर तक घुमाने के बाद गीता को उतारकर पैदल ही घर जाने को कहा। फिर गाड़ी घुमाकर लाया और प्रेमिका को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ, रायबरेली जिलों के थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ कृष्णानगर थाना में 2017 में हुई घटना में गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top