Uttar Pradesh

युवक ने दरोगा पर लगाया पत्नी से नजदीकी बढ़ाने का आरोप, एसीपी करेंगे जांच

मीडिया के सामने दरोगा पर आरोप लगाया युवक

कानपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट कानपुर पुलिस पर आरोपों की इन दिनों बाढ़ सी आ गई है। अभी गैंगस्टर के आरोपों की जांच ही चल रही है कि एक और दरोगा पर युवक ने पत्नी से नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगा दिया। मामला संज्ञान में आते ही एडीसीपी मध्य ने एसीपी कर्नलगंज को जांच सौंप दी और तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

रेलबाजार थाना का रहने वाला सैफ अली ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर बताया कि मेरी ससुराल ग्वालटोली थाना क्षेत्र में है। कुछ अनबन होने के चलते पत्नी अपने मायके चली गई और ग्वालटोली थाना में शिकायत कर दी। शिकायत पर जांच के नाम पर दरोगा सुनील पत्नी से मिलने लगा और दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी। आरोप लगाया कि विरोध करने पर दरोगा ने मेरे खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज करा दिया और धमकी दी कि अगर शांत नहीं रहे तो लूट, हत्या और डकैती जैसे मुकदमों में जेल भिजवा दूंगा। युवक ने व्हाट्सएप चैट दिखाते हुए बताया कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दरोगा और मेरी पत्नी के बीच किस तरह के संबंध हैं। यह भी आरोप लगाया कि दरोगा पत्नी को घुमाने ले जाता है और दरोगा की वजह से जो रिश्ते पटरी पर आ रहे थे, वह और बिगड़ गये। विभागीय मामला होने के चलते मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही और मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत कर चुका हूं। मीडिया में जैसे ही युवक बयान देने लगा तो कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई। एडीसीपी मध्य महेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एसीपी कर्नलगंज को जांच सौंप दी गई है और तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि बीते एक सप्ताह में कमिश्नरेट पुलिस पर कई आरोप लगे जिसमें रेलबाजार थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं। एक दरोगा पर जांच चल रही है और उस पर गैंगस्टर ने आरोप लगाया है कि जांच के नाम पर मेरी पत्नी से दरोगा नजदीकी बढ़ा रहा है। अभी इस मामले की जांच एसीपी नौबस्ता कर ही रहे हैं कि अब ग्वालटोली दरोगा सुनील पर ऐसा ही आरोप लग गया।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top