
जयपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी 23 मार्च को सम्पूर्ण प्रदेश राजस्थान में शहीदे आजम भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगी। 23 मार्च को हम उन वीरों को याद करते है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। इन तीनों वीर सपूतो ने हमें सिखाया की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए हमें निरंतर संघर्ष करते रहना है ।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी क्रांतिकारी साथी तीनों वीर सपूतो के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेकर संकल्प दिवस मनाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
