जाेधपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में सत्र 2025 के लिए चार वर्षीय यूजी कोर्सेज (बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी व बैचलर इन डिजाइन) व दो वर्षीय कोर्स (मास्टर इन फैशन मैनेजमेंट) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गया है, जिसकी अंतिम तिथि छह जनवरी 2025 है। अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ नाै जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के एडिट व अपडेट के लिए 12 जनवरी तक समय रहेगा। प्रवेश पत्र जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे।
निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि देश के कुल 19 निफ्ट कैम्पस में संचालित होने वाले कोर्सेज में 2025 सत्र में प्रवेश के लिए नाै फरवरी को कॉमन प्रवेश परीक्षा देश के कई शहरों के अलावा जोधपुर में भी होगी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर सिच्युएशन टेस्ट व ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार का आयोजन अप्रैल 2025 में होगा।
निफ्ट के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी छात्रों के लिए कुछ सीटें आरक्षित है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सार्थक स्कॉलरशिप के तहत फीस में छूट देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निफ्ट जोधपुर में कुल छह कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है इनमें एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, टैक्सटाइल डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन मैनजेमेंट कोर्सेज शामिल है। इन सभी कोर्सो में 34 सीट है। इनके अलावा प्रत्येक कोर्स में सात सीट राजस्थान निवासी और तीन सीट एनआरआई के लिए रिजर्व है। स्टूडेन्ट्स अधिक जानकारी के लिए NIFT.ac.in पर संपर्क कर सकते है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित