Uttar Pradesh

आप आगे आएं, जिम्मेदारी लें और किसी के आने से पहले उस विचार को अपना लें: अमिताभ अग्रवाल

a6c85163d954c307a1d552fb61054bb8_1680140909.jpg

– बीएचयू के एमबीए, एमबीए-इन्टरनेशनल बिजनेस के छात्रों ने जाना “सफलता का मंत्र”

वाराणसी,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एमबीए और एमबीए-इन्टरनेशनल बिजनेस के विद्यार्थियोें के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का चौथा दिन खास बन गया। प्रबंधन विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर के कई विकल्पों की जानकारी देने के साथ जीवन में सफलता के मंत्र भी साझा किए। शुक्रवार को बीएचयू प्रबंधन शास्त्र संकाय की ओर से आयोजित प्रोग्राम में नए छात्रों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला।

छायांकन के सह-संस्थापक और प्रबंधन शास्त्र संकाय के पूर्व छात्र अमिताभ अग्रवाल ने बताया कि करियर में कितने विकल्प हैं। व्यक्ति को अपना क्षेत्र तय करना चाहिए और उसी के अनुसार करियर चुनना चाहिए। उन्होंने स्टार्टअप के बारे में बात की, और कहा की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप आगे आएं, जिम्मेदारी लें और किसी और के आने से पहले उस विचार को अपना लें। उन्होंने सफ़लता पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा की, “सफलता सब कुछ मांगती है, जो आपके पास हो भी सकता है और नहीं भी। “एक सपना रखो और उसे पाने के लिए दृढ़ संकल्प रखो”। द एच. आर. कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ, और प्रबंधन शास्त्र संकाय के पूर्व छात्र उदय उपेन्द्र ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई मापदंड नहीं है, लेकिन यह जानकर आत्म संतुष्टि होती है कि हम जीवन में सफल हैं। कार्यक्रम में खुशबू पालीवाल (जेनएक्स ए.आई. के एसोसिएट डायरेक्टर कॉर्पोरेट एचआर प्रोफेशनल) ने चुनौतियों को गले लगाने की बात पर ज़ोर देते हुए इसके फायदे गिनाए। बताश कि ये कैसे यह आपको आभार अभ्यास करने में मदद करता है, कैसे यह आपमे सहानुभूति और करुणा का निर्माण करता है, और कैसे यह आपको संसाधनपूर्ण और इनोवेटिव बनता है। कार्यक्रम में संस्थापक और सीईओ अमित कुमार ने भी विचार रखा। इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य नए एमबीए छात्रों का स्वागत करना और उन्हें प्रबंधन शास्त्र संकाय, बीएचयू के शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्र सलाहकार डॉ. शशि श्रीवास्तव ने किया। (Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top