WORLD

31 दिसंबर मध्य रात से सिर्फ 2 रुपये में नेपाल से भारत में कर सकते हैं फोन 

नेपाल टेलीकॉम का प्रधान कार्यालय

काठमांडू, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल टेलीकॉम ने अपने ग्राहकों को नए साल का उपहार देते हुए भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए अब तक का सबसे सस्ते दर की घोषणा की है। यह दर आज 31 दिसंबर की मध्य रात 12 बजे से लागू होगा।

नेपाल की सरकारी टेलकॉम कंपनी नेपाल टेलीकॉम (एनटीसी) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एनटीसी नेटवर्क का उपयोग करके भारत के किसी भी नेटवर्क में कॉल करने के लिए भारतीय 2 रुपये यानी नेपाली करेंसी में 3 रुपये 20 पैसे प्रति मिनट किए गए की नई दर की घोषणा की है।

नेपाल टेलीकॉम के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह नया टैरिफ एक्सेस कोड 1424 का उपयोग करके किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त, एक्सेस कोड 1425 और 1445 का उपयोग करके भी भारत में इसी सस्ते दर पर फोन किए जा सकने की जानकारी दी गई है।

भारत में आउटबाउंड कॉल के लिए पल्स दर 60 सेकंड निर्धारित की गई है। नेपाल दूरसंचार के प्रवक्ता हरि ढकाल ने बताया कि नेपाल टेलीकॉम और भारत के दूरसंचार के मंत्रालय के साथ विगत में हुए समझौते के तहत यह कदम उठाया गया है। अब तक नेपाल से भारत के फोन करने के लिए ग्राहकों को प्रति मिनट 5 रुपये से 8 रुपये तक का भुगतान करना होता था।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top