
हरिद्वार, 12 मई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व चलाए जा रहे योग जागरूकता अभियान के तहत हरिद्वार जिले के 42 विद्यालयों में योग संदर्भित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बहादराबाद, भगवानपुर, लक्सर व खानपुर ब्लॉकों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। बहादराबाद की रजनंदिनी, भगवानपुर के उजैफा, शिवानी व अजीम, लक्सर के विशाल और खानपुर के दीपक सहित कई प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि पधारे। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश व आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने इसे योग जागरूकता अभियान का हिस्सा बताया। प्रधानाचार्या श्रीमती कविता रावत, ग्राम प्रधान श्री नरेश पाल और अन्य अतिथियों ने योग के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
डॉ अवनीश उपाध्याय ने बताया कि यह आयोजन न केवल बच्चों में स्वास्थ्य और योग के प्रति रुचि जाग्रत करने वाला रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
